Pan Card Download [ पैन कार्ड डाउनलोड ]

पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें, How to download pan card?

|| Download Lost Pan Card , Pan Card Download , NSDL Pan Download , UTI Pan Card Download , Pan Card Download Online NSDL/UTI , Find Lost Pan Number Online , Download Lost Pan Card ,lost pan card download , e pan download , e pan ||

अगर आप का पैन कार्ड भी खो गया है तो आप इस तरीके को अपनाकर अपने खोए हुए पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं , आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप केवल पैन नंबर के जरिए ही अपने पैन कार्ड को कैसे डाउनलोड कर पाएंगे ।

पैन कार्ड डाउनलोड से हमारे कहने का अर्थ यह है कि आप अपने पैन कार्ड की प्रति कॉपी को यानी E pan या फिर कह लीजिए Electronic Pan Card को डाउनलोड कर सकते है ।

आपका कभी का भी बना हुआ पैन कार्ड अगर खो गया है और उसमें मोबाइल नंबर के साथ ईमेल आईडी रजिस्टर्ड है तो अब आप अपने पैन कार्ड नंबर के जरिए ही उस पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं ।

पैन कार्ड डाउनलोड करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें ।

1. अगर आप पैन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको आपका पैन कार्ड नंबर याद होना चाहिए ।

2.आपके पैन कार्ड में आवेदन के वक्त मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दिया हो , कहने का तात्पर्य यह हुआ कि आपके पैन कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दोनों लिंक होना चाहिए , अगर दोनों में से कोई एक भी है तो आपका काम हो जाएगा ।

3. आपको यह याद होना चाहिए कि आपने जब भी पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करा था तो आपने उसे NSDL से किया था या फिर UTITSL से ।

4. पैन नंबर से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको ₹8 का पेमेंट ऑनलाइन करना पड़ता है ।

How To Download E-pan card In Mobile , अपने मोबाइल से पैन कार्ड को कैसे डाउनलोड करें ।

फ्री पैनकार्ड डाउनलोड कैसे करें| How to download Pan Card Free

ऊपर दी गई शर्तों से यह स्पष्ट है कि आधार कार्ड की मदद से ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने और डाउनलोड करने की सुविधा, सिर्फ उन लोगों के लिए है, जिनका पहले से पैन कार्ड नहीं बना है। जिन लोगों के पास पहले से पैन कार्ड है, उनके लिए पैनकार्ड डाउनलोड करने का तरीका अलग है, जिसे हम नीचे अलग से बताएंगे। पहली बार आधार से पैन कार्ड बनाने और डाउनलोड करके का तरीका इस प्रकार है-

Step-1

1.इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट खोलिए। इसका वेब एड्रेस है- www.incometax.gov.in

2.होमपेज पर थोड़ा नीचे की ओर जाएंगे तो Our Services का सेक्शन मिलता है। इसके अंतर्गत कई सेवाओं के लिंक होते हैं, जैसे कि e-Verify return, Link Aadhaar, Link Aadhaar status, e-Pay Tax वगैरह। कुछ सेवाओं के लिंक दिखते हैं और कुछ सेवाओं के नहीं, इसलिए, दिख रही सेवाओं के अंत में मौजूद Show More के बटन पर क्लिक कर दें।

3.नीचे Instant E-PAN का लिंक दिखता है। इस पर क्लिक कर दें।

Step-2

1.जो नया पेज खुलता है, उसमें नीचे Get New e-PAN का बॉक्स दिखता है। इस बॉक्स के नीचे लास्ट में Get New e-PAN का लिंक भी दिखता है। इस पर क्लिक कर दीजिए।

Step-3

1.Enter Aadhaar Number: स्क्रीन पर दिख रहे खाली बॉक्स में, अपना 12 अंकों का आधार नंबर डाल दीजिए।

2.I confirm that *: इसके पहले मौजूद खाली चेक बॉक्स में टिक  कर दीजिए। यह आपकी ओर से इस सहमति की घोषणा होती है कि आप आधार से पैन कार्ड बनाने के लिए जरूरी शर्तें पूरी करते हैं। शर्तों की हिंदी हमने लेख की शुरुआत में दे दी हैं।

3.Continue: सबसे नीचे मौजूद Continue के बटन पर क्लिक कर दें

Step-4

1.OTP Validation: आपके मोबाइल पर ओटीपी भेजकर सत्यापन (OTP Validation) के लिए कुछ शर्तें दिखेंगी। इन्हें पढ़ लीजिए और नीचे I have read the consent terms and agree to proceed further के पहले मौजूद खाली चेकबॉक्स पर टिक कर दीजिए।

2.आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर, एक 6 अंको का OTP नंबर आएगा। उसे देखकर Enter the OTP के सामने मौजूद खाली बक्सों में भर दीजिए।

3.नीचे मौजूद नीचे लिखे सेंटेंस I agree to validate my Aadhaar details with UIDAI…. के पहले मौजूद खाली चेकबॉक्स पर टिक कर दीजिए। यह इस बात की घोषणा है कि आप अपने आधार डीटेल्स को UIDAI से प्राप्त करने की सहमति देते हैं।

Step-5

1.आपके आधार से लिए गए पर्सनल डीटेल्स, स्क्रीन पर दिखते हैं। जैसे कि फोटो, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, जेंडर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एड्रेस वगैरह।

2.अगर ई-मेल आईडी, आधार में नही दर्ज होगी तो Email ID के सामने Not linked लिखा होगा। दाहिने तरफ Link E-mail ID का बटन होगा। इस पर क्लिक करके आप अपना E-mail ID दर्ज कर सकते हैं।

3.Email ID दर्ज करके, इसके ठीक नीचे Send OTP के बटन पर क्लिक कर दीजिए। आपके E-mail ID पर 6 अंकों का OTP नंबर आएगा। इसे देखकर, खाली ओटीपी बॉक्सों में भर दीजिए और Submit के बटन गर क्लिक कर दीजिए।

4.नीचे दी गई शर्तों को पढ़कर, सहमति देने के लिए, चेकबॉक्स में टिक कर दीजिए और नीचे मौजूद Continue के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

5.इसी के साथ आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है। स्क्रीन पर इसका मैसेज भी आ जाएगा कि – Your Request for e-PAN has beeen submitted successfully. मैसेज में Acknowledgement number होगा, उसे कॉपी करके रख लीजिए।

Step-6

1.अब आपको e-PAN डाउनलोड करने के लिए, फिर से Home Page पर जाना होगा और Our Services के सेक्शन में Instant E-PAN पर क्लिक करना होगा।

2.इस बार आपको Check Status/ Download PAN के बॉक्स के नीचे Continue पर क्लिक करना है।

3.Aadhaar Number*के सामने खाली बॉक्स में अपना 12 अंकों का आधार नंबर डाल दीजिए और Continue के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

4.आपके मोबाइल पर एक 6 अंकों का OTP नंबर आएगा, उसे खाली ओटीपी बक्सोंं में डालकर Continue के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

5.चूंकि आपने अभी-अभी Request भेजी है, इसलिए पैन कार्ड का स्टेटस pending दिखा सकता है। कुछ देर बाद यही प्रकिया पूरी करेंगे तो Successfully allotment of e-PAN का मैसेज दिखने लगेगा। इसके सामने दो पैनकार्ड देखने के लिए और डाउनलोड करने के लिए अलग-अलग लिंक भी दिखेंगे।

6.View e-PAN पर क्लिक करके, अपना पैनकार्ड देख सकते हैं और पैन नंबर जान सकते हैं।

7.Download e-PAN पर क्लिक करके अपना पैनकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

8.पैनकार्ड डाउनलोड करते समय, इसे खोलने के लिए पासवर्ड भी मांगेगा। आपका पासवर्ड आपकी जन्मतिथि (birthdate) होगी, जिसे DDMMYYYY फॉर्मेट में डालना है। जैसेकि, आपकी जन्मतिथि है 2 October 1997 तो इसे पासवर्ड के रूप में लिखेंगे-02101997 . इसके बाद OK के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

9.आपके सामनै आपके PAN Card खुल जाता है। यह यह Pdf फाइल में होगा। इसे सेव करके रख लीजिए। जब भी जरूरत हो, इसका प्रिंट ले सकते हैं और जहां मांगा गया हो, जमा कर सकते हैं। इसकी कलर फोटो निकालकर लैमिनेट भी करा सकते हैं।

10.अब अगर आप बना बनाया PAN Card घर पर मंगाना चाहते हैं तो 50 रुपए ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

FAQ PAN CARD DOWNLOAD ONLINE 2021

✔️ पैन कार्ड नंबर मालूम नहीं, ऑनलाइन कैसे पता करें ?

यदि आपको पैन कार्ड नंबर मालूम नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हेल्पलाइन नंबर 18001801961 पर कॉल करके अपनी कुछ निजी जानकारी दर्ज करा कर अपना पैन कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते हैं ।

✔️ पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए क्या शर्ते हैं ?

पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको मालूम होना चाहिए कि आपका पैन कार्ड एनएसडीएल से बना था या फिर यूटीआई से इसके बाद आपके पैन कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी लिंक को होनी चाहिए तब जाकर आप अपना पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं ।

✔️ NSDL PAN card online download कैसे करें ?

NSDL PAN card online download करने के लिए सबसे पहले आपको यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा और उसके बाद ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी दर्ज कर पैन कार्ड डाउनलोड कर लेनी होगी , जिसके ऊपर विस्तृत जानकारी मैंने वीडियो के माध्यम से दी है जिसे आप ऊपर देख सकते हैं ।

✔️ UTI PAN card download online कैसे करे ?

UTI PAN card download online करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यहां पर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपनी कुछ जानकारी और पैन कार्ड नंबर दर्ज कर अपना Pan Card Download कर पाएंगे , इस संबंध में मैंने वीडियो दिया है जिसे आप आर्टिकल के ऊपर में देख सकते हैं ।

✔️ पैन कार्ड नंबर पता करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से कैसे संपर्क करें ?

यदि आप अपना पैन कार्ड नंबर भूल जाते हैं तो ऐसी स्थिति में पैन कार्ड नंबर प्राप्त करने के लिए आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से हेल्पलाइन नंबर 18001801961 पर कॉल के माध्यम से संपर्क करना होगा और अपने अनुसार भाषा का चयन करने के बाद पैन कार्ड की जानकारी वाले ऑप्शन का चयन करना होगा , जिसके बाद अधिकारी से आपकी बातें होगी और उनसे आप पैन कार्ड नंबर संबंधित जानकारी पूछ सकते हैं , वह आपसे आपकी कुछ निजी जानकारी की मांग करेंगे और जब आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी भरी फाइल हो जाती है तो वह आपको आपका पैन कार्ड नंबर बता देंगे ।

PAN CARD DOWNLOAD 2023

विभागIncome Tax Department ,Act 1961
लाभार्थीभारतीय नागरिक / Other
Apply OnlineUTI || NSDL || e-filing
डाउनलोड LINKUTI || NSDL || e-filing
ऑफिसियल वेबसाइटUTI || NSDL || e-filing
Status CheckUTI || NSDL || e-filing