online-mutation-bihar ,दाखिल खारिज कैसे करें

दाखिल ख़ारिज कैसे ऑनलाइन करे, dakhil khariz kaise kare

बिहार में पहली बार आनलाईन दाखिल खारिज की शुरुआत 2018 के अक्टूबर महीने में हुआ था।

दाखिल खारिज क्या है?

दाखिल खारिज उस प्रोसेस को कहते हैं जब कोई व्यक्ति अपनी जमीन को बेच देता है ,या दान में देता है या किसी को इनाम में देता है । तो उस दूसरे व्यक्ति को नाम पर सरकारी रजिस्टर में करेक्शन स्लिप जारी कर उस दूसरे व्यक्ति के नाम पहले व्यक्ति के नाम पर जोड़ा जाता है । इस प्रोसेस को दाखिल खारिज कहते हैं। दाखिल खारिज को अंग्रेजी में म्युटेशन(Mutation) कहते हैं 

दाखिल खारिज करने की प्रक्रिया

डिजिटल इंडिया में अब दाखिल खारिज करने का भी प्रोसेस आनलाईन हो गया है। बिहार में अपने जमीन को दाखिल खारिज करने के लिए कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने मोबाइल/कम्प्यूटर से आनलाईन इन्टरनेट के माध्यम से या नजदीकी साइबर कैफे से आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आनलाईन आवेदन करने के बाद आपको दाखिल खारिज याचिका की प्राप्ति का रिसीप्ट दिया जाता है। जिससे कि दाखिल खारिज की स्थिति को जांचें सके।

दाखिल खारिज के लिए जरूरी दस्तावेज

             1.जमीन का वसीका/रजिस्ट्री पेपर का Scan
              2.जमीन विक्रेता का आधार कार्ड
              3.जमीन क्रेत का आधार कार्ड
             4.जमीन का रकबा/डेसिमल
             5.जमीन के चौहद्दी
             6.जमीन का खसरा नंबर/प्लॉट नंबर
             7.जमीन का खाता नंबर
             8.ईमेल आईडी
             9.जमीन क्रेत का मोबाइल नंबर
           10.जमीन विक्रेता का मोबाइल नंबर
           11.जमीन के क्रेत/विक्रेता का जाति
          12.जमीन का लगान/जमाबंदी पंजी

दाखिल खारिज करने में खर्च कितना लगता है।

बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तरफ से दाखिल खारिज आनलाईन आवेदन करने का कोई भी फी/पैसे नहीं लिया जाता है। ये सेवा बिल्कुल निशुल्क है।

दाखिल खारिज को निपटारा करने का प्रोसेस

दाखिल खारिज आनलाईन करने के बाद । आपके अंचल के आपरेटर के पास जाता है , आपरेटर को आवेदन चेक करने के बाद आवेदन कर्मचारी के पास , फिर सर्कल इंस्पेक्टर के पास लास्ट में C.O के पास जाता है , और C.O ही करेक्शन स्लिप जनरेट करते हैं। इन सब प्रोसेस को निपटारा करने के लिए 35 दोनों तक का समय लगता है। अगर जमीन विवादित हो तो निर्धारित समय से अधिक समय लग सकता है

आनलाईन दाखिल खारिज कैसे किया जाता है

बिहार में दाखिल खारिज करने के लिए बिहार भूमि विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जिसका लिंक हमने पोस्ट के लास्ट में दिया हुआ है। लिंक पर क्लिक करें और वेबसाइट खोले वहां आनलाईन दाखिल खारिज आवेदन करे दिखेगा उसपर क्लिक करें और लॉगइन कर सारी जानकारी भरे , और सारे कागजात को अपलोड करें । आपका आवेदन हो जायेगा, उसके बाद रिसिप्ट को डाउनलोड करें।

दाखिल खारिज के लिए जरूरी लिंक

विभागराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
आनलाईन दाखिल खारिज की शुरुआतOCT-2018
आवेदन की प्रक्रियाआनलाईन
दाखिल खारिज स्थित जांचClick Here
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here
दाखिल खारिज करने का लिंकRegistration|| Login
PDF का साइज़ कम करेClick Here