जमीन का रसीद ऑनलाइन काटे, rasid kaise kaate

जमीन का रसीद ऑनलाइन काटे, rasid kaise kaate

जमीन का रसीद ऑनलाइन बिहार कैसे काटे इसकी पूरी जानकारी यहाँ मिलेगा। bihar Jamin lagan rasid ऑनलाइन काटने की सुविधा उपलब्ध हो चुका है। आप रसीद काटने के अलावा पिछले बकाया राशि चेक कर सकते है, भू – लगान की लंबित भुगतान देख सकते है। Challan का विवरण एवं ई चालान देख सकते है, रसीद प्रिंट या पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते है। लेकिन हमारे बिहार के अधिकांश निवासियों को इसकी जानकरी नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए इस पोस्ट में हमने बिहार के जमीन का रसीद online कैसे काटे इसकी पूरी जानकारी सरल तरीके से बता रहे है।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार ने जमीन का रसीद ऑनलाइन काटने और भू लगान ऑनलाइन पटाने के लिए आधिकारिक वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। इस वेब पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति अपने जमीन का लगान घर बैठे पटा सकता है और रसीद को प्राप्त कर सकता है। इसके लिए वेब पोर्टल पर निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होता है। चलिए सबसे पहले जानते है कि बिहार के किन किन जिलों का जमीन का रसीद ऑनलाइन काट सकते है ?

Q 1. जमीन का रसीद कैसे देखते हैं?

Ans:- जमीन का रसीद देखने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप को फोलो करना होगा:-

  • स्टेप-1 बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें 
  • स्टेप-2 Online Lagan option को सेलेक्ट करें 
  • स्टेप-3 ऑनलाइन भुगतान करें option को चुनें
  •  स्टेप-4 लगान विवरण भरकर खोजें 
  • स्टेप-5 रैयत का नाम देखें 
  • स्टेप-6  ऑनलाइन लगान रसीद काटे
  •  स्टेप-7 पेमेंट मोड एवं बैंक सेलेक्ट करें