aadhaar download

आधार कार्ड डाउनलोड करें aadhar card kaise downolad kare

आधार कार्ड डाउनलोड करें aadhar card kaise downolad kare

Download E Aadhaar Card Online | ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें | आधार कार्ड डाउनलोड | eaadhaar.uidai.gov.in E Aadhaar download uidai

E Aadhaar को ऑनलाइन डाउनलोड करने के तरीके को आसान कर दिया गया है | देश जो लोगों नया unique Identification authority of india अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है , उन सभी का आधार कार्ड Physical में इंडिया पोस्ट के द्वारा घर पर पहुचाने का बिल्कुल फ्री में प्रावधान है। और वो लोग जिन्होंने अपने आपका आधार कार्ड में सुधार करवाया है,या जिन का आधार कार्ड खो गया है , तो आप भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (unique Identification authority of india ) की Official वेबसाइट पर जाकर बड़ी ही आसानी से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है और उसका प्रिंट निकाल सकते है | आज मैं आपको अपने इस पोस्ट में E Aadhaar Download Online करने का तरीका बतायेगे |इसलिए मेरे इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े |

Table of Contents

आधार कार्ड डाउनलोड 2021 uidai

जब कोई आधार के लिए आवेदन करता हैं तो आधार प्रक्रिया पूरा होने में 15 दिनो तक का समय लग जाता है. सफलतापूर्वक Verification होने के बाद आपका आवेदन यूआईडीएआई (UIDAI) से स्वीकृत हो जाता है और इसकी सूचना आपके मोबाइल नंबर पर भेजे दिया जाता है इसके बाद आप आधार कार्ड को घर बैठे या किसी आधार सेन्टर से डाउनलोड कर सकते है .देश के जो व्यक्ति अपना E Adhaar Card Download 2021 करना चाहते है तो वह व्यक्ति घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से unique Identification authority of india के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड करें और किसी भी काम में इस्तेमाल कर सकते है | Adhaar Card को Online Download करने के तीन तरीके है जो मैंने नीचे बजाय है

Aadhaar Card Download Online 2021

आज बिना आधार कार्ड के कोई भी सरकारी/private काम नहीं हो रहा है. आधार कार्ड का होना हम सभी के लिए अनिवार्य है , आज-कल जहां देखो वहां आधार कार्ड की जरुरत पड़ रही है. इसलिए भारत देश के हर नागरिक के पास अपना आधार कार्ड होना आवश्यक है.| देश के नागरिक को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ लेने के लिए Adhaar Card की आवश्यकता है। आधार Card किसी भी नागरिक के पहचान पत्र का प्रमाण होता है | आधार कार्ड में 12 डिजिट का नंबर होता है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है।और अब के आधार में 16 अंको का Temporary Virtual Id होता है

ई आधार कार्ड डाउनलोड

ई-आधार कार्ड आपके आधार कार्ड का एक इलेक्ट्रॉनिक रूप है। इसका मतलब है कि आप किसी भी सरकारी सत्यापनों को अपने ई-आधार के माध्यम से कर सकते हैं। आधार कार्ड की तरह, E-AADHAAR में आपके बायोमेट्रिक डेटा, जनसांख्यिकीय विवरण, आधार संख्या, फोटोग्राफ, और अन्य जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, और सेक्स जैसी सभी जानकारी होती है। अपने ई-आधार का उपयोग करने के लिए, आपको पहले E-AADHAAR डाउनलोड करना होगा

आधार कार्ड का मुख्य जानकारी

विभागभारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI)
UIDAI LAUNCH DATE29-SEP-2010
लाभार्थीभारतीय नागरिक
आवेदन की प्रक्रियाआधार सेन्टर
डाउनलोड की प्रक्रियाऑनलाइन 
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here
आधार सेन्टर खोजेंClick Here

E Aadhaar Online Download के तरीके

1.आधार कार्ड नंबर के द्वारा (By Adhaar Number)

2.एनरोलमेंट नंबर के द्वारा (By Enrollment Number)

3.वर्चुअल आईडी के द्वारा (By virtual ID)

मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

*जो व्यक्ति मोबाइल से आधार कार्ड E Adhaar Card Download करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |

1.मोबाइल/कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र खोलें

2.उसके बाद Search Bar में https://uidai.gov.in सर्च करे, UIDAI का होम पेज खुलेगा , वहां पर Download Aadhaar का Options मिलेगा उस पर क्लिक करें जैसे फोटो 1 में दिखाया गया है

4.अब जिस के माध्यम से आधार डाउनलोड उसे Select करे, जैसे- आधार नंबर, एनरोलमेंट नंबर, वर्चुअल आईडी
5.उसके बाद जो ID Select किया है , उसका नंबर लिखे
6. अगर आप अपने ई आधार में आधार नंबर नहीं दिखाना चाहते हैं तो चेक मार्क टिक करें, नहीं तो खाली रहने दे
7. कैप्चर कोड को भरे,
8. Send OTP पर क्लिक करें
**जैसा कि नीचे फोटो में नम्बर से दिखाया गया है

9. OTP भरे जो UIDAI के तरफ से मोबाइल नंबर पर भेजे गए है
10. सर्वे में किसी पर भी चेक कर कंप्लीट करे
11. verify and download पर क्लिक करें
**जैसा कि नीचे फोटो में नम्बर से दिखाया गया है

**अब आपका ई आधार कार्ड PDF के रूप में डाउनलोड हो जायेगा , जिसमें कि पासवर्ड लगा होता है , पासवर्ड आपके नाम का 4 अंक अंग्रेजी के बड़े अक्षर में और जन्म तिथि का साल होता है , जैसे आपका नाम SAURAV KUMAR है और आपका जन्मतिथि 15-06-1997 है तो आपका पासवर्ड ( SAUR1997 ) होगा ।

Scroll to Top