voter download

वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें | How To Download Voter Id Card Online

वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें, Voter ID download kaise kare

Ekyc Voter Card Download कैसे करे, हर भारतीय के लिए वोटर आईडी कार्ड एक अत्यंत जरूरी दस्तावेज हैं वोटर आईडी कार्ड से न सिर्फ भारतीय लोगों को मत देने का अधिकार मिलता है।

बल्कि वोटर आईडी कार्ड लोगों के लिए एक जरूरी दस्तावेज के रूप में उपयोग में लाया जाता है। वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल लोग अपने पहचान पत्र का प्रमाण देने के लिए भी करते हैं।

भारतीय संविधान के अनुसार भारत में रह रहे प्रत्येक व्यकित को वोट देने का अधिकार है। वोट देने के लिए वोटर आइडी कार्ड का होना जरुरी है। अगर वोटिंग के लिए आपका नाम दर्ज है, लेकिन आपका वोटर आइडी कार्ड नहीं वना है, तो ये कार्ड आप ऑनलाइन डॉउनलोड कर सकते हो। ह्म आपको वताएगें कि आप घर बैठे ही वोटर आइडी कार्ड डॉउनलोड कर सकते हो।


वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन

भारत निर्वाचन आयोग ने 25 जनवरी 2021 को ‘राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस’ (National Voters’ Day) के दिन Digital Voter ID Card की सुविधा को शुरू किया। इस Digital Voter ID Card को Electronic Electoral photo identity card (e-EPIC) कहा जाता है। इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से 25 जनवरी को e-EPIC mobile app को launch किया गया। इसके माध्यम से मतदाता अपने पहचान पत्र को मोबाइल के माध्यम से non-editable pdf form में download कर सकते हैं। आप website के माध्यम से भी अपनी details enter करके पहचान पत्र को download कर सकते हैं।

इस app के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र भी बनाया जा सकता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए सरकारी कार्यालयों तक नहीं जाना पड़ेगा, आप app के माध्यम से ही online registration कर सकते हैं। कोई भी भारत का नागरिक जो मतदाता बनने की योग्यता रखता है, e-EPIC app के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए आवेदन कर सकता है।

e-EPIC full form

e-EPIC की full form “Electronic Electoral photo identity card” है। इस सुविधा को 25 जनवरी 2021 यानी कि ‘राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस’ (National Voters’ Day) के दिन शुरू किया गया। अगर आपका voter id card खो गया है तो यहां से आप अपने voter id card को e-Aadhaar की तरह ही print करा सकते हैं। हांलाकि यह non editable format में उपलब्ध होगा

वोटर कार्ड पोर्टल पर अकाउंट बनावे

1.voterportal.eci.gov.in पर visit करें।

2.अब create account पर click करें

3.email id या mobile number enter करें जहां पर आपको otp प्राप्त होगा

4.otp enter करके verify पर click करें

5.अब Welcome button पर click कर अपनी details enter करें

6.submit button पर click करें

Voter ID Card कैसे Download Process

Digital Voter ID Card को आप निम्न Process से download कर सकते हैं:

1. Through https://voterportal.eci.gov.in/

2.voterportal.eci.gov.in पर visit करें।

3.अगर आपने यहां पर account नहीं बनाया है तो account create कर लें

4.अब Mobile Number / Email ID / Voter ID Number और password enter करें

5.इसके बाद Login button पर click करें।

6.अब Download e-Epic पर click करें

7.अगर यहां से details enter करके voter id card download हो जा रहा है तो आप download कर सकते हैं अन्यथा यह आपसे https://nvsp.in/ के through download करने को कहेगा, आप नीचे दिए गए steps का अनुसरण करके voter id card download कर सकते हैं:

Voter Card का मुख्य जानकारी

विभागElection commission of India { NVPS }
लाभार्थीभारतीय नागरिक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ Offline
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here
Apply OnlineClick Here
Status CheckClick Here
डाउनलोड की लिंकClick Here
Scroll to Top
Scroll to Top