पीडीएफ का साइज़ कम कैसे करें PDF ka size kam kaise kare

पीडीएफ का साइज़ कम कैसे करें | PDF ka size kam kaise kare ?

PDF क्या है?

PDF का पुरा नाम Portable Document File होता है। यह एक फाइल Format है , जो Abode Company के द्वारा बनाया गया है PDF का उपयोग लगभग सभी दस्तावेज और book को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखने के लिए काया जाता है।

PDF का साइज़ कम क्यों करें ?

दोस्तो हम सभी जानते है की आज ऑनलाइन के जमाने में लगभग सभी काम मोबाइल से कीया जाता है, चाहे Job के लिए अप्लाई करना हो या कोई Gov. ID के लिए या किसी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना हो . ऐसे में हम सभी को अप्लाई के समय बहुत सारी डॉक्यूमेंट वेबसाइट पर Upload करनी पड़ती है। जो कि ज्यादातर PDF में ही Upload करना होता है । जिसमें की Size Limit लगा होता है कि इससे ज्यादा साइज़ का PDF अपलोड नहीं कर सकते तो वहां हमे पीडीएफ का साइज़ कम करने की जरूरत होती है।

कितने प्रकार से पीडीएफ का साइज़ कम कर सकते हैं।

  • PDF का साइज़ कम मुख्य रूप से दो तरीके से कर सकते हैं पहला ऑफलाइन किसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से या ऑनलाइन किसी Compressor वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं।

दोस्तों आज हम यहां ऐसे दो Best PDF Compression वेबसाइट के बारे में जानने जा रहें हैं जिससे हम बहुत ही बढ़िया ,कम समय में पीडीएफ फाइल का साइज़ कम कर सकते हैं। और बिना PDF का Quality Loss हुऐ 50% से 70% तक PDF की साइज़ को कम कर सकते हैं । और वो भी बिल्कुल फ्री में, तो जानते है कि वेबसाइट से पीडीएफ का साइज़ कम कैसे करें

पीडीएफ फाइल का साइज़ कम करने के लिए हम यहां दोनों वेबसाइट के बारे में Step by step जानेंगे, जिसमें से पहला साईट online2pdf.com ,
दूसरा ilovepdf.com  है

मोबाइल से पीडीएफ का साइज़ कम कैसे करें | Mobile se PDF ka size kam kaise kare ?

  • A. First में हम online2pdf.com के माध्यम से पीडीएफ फाइल का साइज़ कम करने का तरीका निम्न है
    1. मोबाइल/कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र खोलें
    2.उसके बाद Search Bar में online2pdf.com सर्च करे। या लिंक पर क्लिक करें। Online2pdf.com का होम पेज खुलेगा जैसे फोटो 1 में दिखाया गया है

3. अब होम पेज से Select File पर क्लिक करें और अपना फाइल को Choose करे ,जैसा कि फोटो 2 में दिखाया गया है।

4.इसके बाद Compression पर क्लिक करें और वहां अपने जरूरत के अनुसार PDF का Quality, Resolution, Color को सेट करें। जैसा कि फोटो 3 में दिखाया गया है।

5.इसके बाद Convert पर क्लिक करें, अब आपके अनुसार PDF का साइज़ कम किया जायेगा, और Automatically डाउनलोड हो जायेगा। जैसा फोटो 4 में है

6.अगर Automatically डाउनलोड न हो तो, Manual Download पर क्लिक करके पीडीएफ का साइज़ कम किया हुआ फाइल डाउनलोड करले। जैसा फोटो 5 में है

मोबाइल से पीडीएफ का साइज़ कम कैसे करें | Mobile se PDF ka size kam kaise kare ?

B.ilovepdf.com से पीडीएफ फाइल का साइज़ कम करने का तरीका निम्न है

1.मोबाइल/कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र खोलें

2..उसके बाद Search Bar में ilovepdf.com सर्च करे। या लिंक पर क्लिक करें। ilovepdf.com का होम पेज खुलेगा जैसे फोटो 1 में दिखाया गया है

3.अब होम पेज से Select File पर क्लिक करें और अपना फाइल को Choose करे ,जैसा कि फोटो 2 में दिखाया गया है।

4.इसके बाद सेटिंग के Icon पर क्लिक करें और वहां पर जरूरत के अनुसार पीडीएफ का Quality को सेलेक्ट करें और Compress PDF पर क्लिक करें। जैसा कि फोटो 3 में दिखाया गया है।

5. इसके बाद डाउनलोड का पेज खुलेगा तो डाउनलोड पर क्लिक करके अपने फाइल को डाउनलोड कर ले। जैसा कि फोटो 4 में दिखाया गया है

click-here

पीडीएफ का साइज़ कम करनेके लिए जरूरी लिंक

पोस्ट नाम

पीडीएफ का साइज़ कम कैसे करें

उपयोग

किसी भी कार्य में

फोटो का साइज कम करें

Click Here

फोटो से पीडीएफ बनावे

Click Here

वोटर कार्ड बनावे

Click Here

वेबसाइट लिंक

Click Here

आधार डाउनलोड करें

Click Here