Airtel Bank CSP :- Airtel एक सिम कार्ड निर्माता और टेलिकॉम सर्विस प्रदान करने वाली कम्पनी जो Airtel Payment Bank को भी संचालीत करती है। यह एक Payment bank है जो की रेगुलर बैंको से अलग होता है। यह एक प्रकार का Payment bank है जो किसान वर्ग और गरिब वर्ग के लोगो को लोन प्रदान करता है| यह कम्पनी ज्यादातर अपने पेमेंट और डिजिटल भारत के तरफ बढा रही है। बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 के तहत Airtel Payment Bank RBI द्वारा Airtel Payments Bank को 2015 में Payment बैंक की स्थापना की मंजूरी मिली थी।
एयरटेल, पेटीएम, Airtel, Fino ,Jio ,IPPB एवं अन्य पेमेंट बैंक के जैसे ही NSDL पेमेंट बैंक भी है। बाकि दूसरे बैंक ही तरह इसे आप Mobile से रन कर सकते हैं। यह पूरी तरह से Virtual Bank इस पेमेंट बैंक मे सभी चिजे बिल्कुल एक जैसी होती जैसे की दुसरे Payment बैंको मे होती है। अगर आप भी Airtel Payment Bank की ( CSP) ग्राहक सेवा केंद्र लेना चाहते है तो हमने इस पोस्ट को पूरा पढ़े
Airtel Bank CSP क्या है?
Airtel Payment Bank एक Public सेक्टर की Company है| जिसका हेड कार्यालय नई दिल्ली में है| इस Company ने भारत में अपना ” Airtel Payment Bank CSP ” खुला हुआ है| जिसका लाइसेंस रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रदान किया गया है| |
RBI द्वारा Airtel Payment Bank भारतीय एयरटेल के ज्वाइंट मिलकर बना हुआ है और साथ में Kotak Mahindra Bank भी इसमें आता है इसके Anubrata Biswas (MD, CEO) है
Airtel Bank CSP Open से पहले ये जरुर रखें
आप चाहते है की Airtel Bank CSP खोलकर 30 हजार रूपये का महिना कमाए तो उसके लिए आपको ये जानना जरूरी है की Airtel Bank CSP खोलने से पहले आपको क्या करना चाहिए और अपने Dukaan पर कौनसी-कौनसी Device रखनी चाहिए!
अगर आपको Airtel Bank CSP नहीं मिला है तो इस पोस्ट में नीचे दिया जानकारी से आप भी अपना Airtel Bank CSP ले सकते हैं
- Airtel Bank CSP खोलने से पहले आप पक्के का दुकान किराया पर लें
- Apne Dukaan पर CCTV जरुर लगाये ताकि किसी भी प्रकार का Froud न हो!
- 1 Mini Thermal Printer और एक Colour Photocopy Machine जरुर खरीद लें!
- 1 Biometric FingerPrint Device भी Buy कर लीजिये!
- 1 OTU Supported Smartphone जरुर खरीद लें!
- आप इतने चीज़ का जुगाड़ कर लेते है तो आप Airtel Bank CSP अपने ग्राहकों को दे सकते है जिससे आप अपने Airtel Bank CSP से बिजली Bill , Dth Recharge, Mobile Recharge, Fastag, Insurance, Money Transfer की सेवा अपने ग्राहकों दे सकते है!
Required to open Airtel Bank CSP?
- पैन कार्ड/PAn Card
- आधार कार्ड/Aadhaar Card
- ईमेल आईडी/Email ID
- एयरटेल सिम LAPU No
- OTG Supported Smartphone
Airtel Bank CSP Registration?
- सबसे पहले Play Store में जा कर के Airtel Mitra App Download करना होगा!
- Download होने के बाद आपको App को Open करना होगा!
- फिर आप को इसमें Airtel Lapu Number Enter करना होगा!
- फिर अब आपके Lapu Number पर OTP आएगा जिस का सत्यापन करना होगा!
- फिर आप को 4 Digit का Security पिन सेट कर के App को Login इन करना होगा!
- फिर आपको ऊपर Airtel Bank CSP को Select करना होगा!
- अब आपको फिर से Airtel Lapu Number डालना होगा!
- इसके बाद दोबारा से OTP का सत्यापन करना होगा!
- फिर आप को Aadhaar Number डाल कर के KYC करना होगा!
- इसके बाद Airtel Mitra App में मांगी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा!
- फिर Submit के बटन को Click कर के Submit कर देना होगा!
- अब आपकी 24–48 घंटे में Airtel Bank CSP की Service Start हो जाएगी!
Airtel LAPU Number कहां से प्राप्त करें
Airte LAPU Number का मतलब होता है Local Area Payment Unit सिम अगर आपके पास एयरटेल LAPU नंबर नही है तो आप Nearest एयरटेल Storeर या डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाना होगा और उन्हें बताना होगा की आपको Airtel Payment Bank Mitra पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते है इसके बाद आप उनसे यह Sim Card ले सकतें हैं। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का Charge नही देना होता है एयरटेल ऑफिस की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लोकेट एयरटेल Office के Option पर क्लिक करके ले सकते है।
Airtel Bank CSP Services List
- Saving Bank Account Opening
- Cash Withdrawal
- Cash Deposit
- Money Transfer
- AEPS ( Aadhaar Enabled Payment System)
- यूटिलिटी Payment
- Mobile Recharge
- डीटीएच रिचार्ज
- All Bill Payment
- Vehicle and Shop Insurance
- Mini Statement Service
- Insurance
- Airtel SIM Activation
- Yatra बुकिंग( एयर/रेल/होटल)
Airtel Bank CSP Retailer A/C Opening Commission
- Saving account खोलने पर Airtel Bank CSP को 100 रूपये कमिशन मिलेगा औरCustomer का pan validation के बाद Extra 10 रूपये मिलेगा।
- Regular savings account Opening पर Airtel Bank CSP Agent को 20 रुपए और ग्राहक का pan validation के बाद Extra10 रूपये मिलेगा।
- अकांउट Opening के बाद अगर ग्राहक दुसरे महीने मे Debit Card से कोई लेन देन करता है तो आपको 20 रुपए का Commission मिलेगा।
- अगर कोई Customer 1 Lakh या उसे कम राशी अपने Airtel Payment Bank Account मे जमा करता है तो आपको 0.15% Commission मिलेगा।
- अगर कोई Customer 1 लाख से 2 लाख अपने Account मे Deposit करेगा तो उस पर Agent को 0.10% कमिशन मिलेगा।
Post Name | Airtel Bank CSP |
Airtel Mitra App | Download |
Airtel Offical Website | Visit |
Video | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |