Aadhar Card Se UPI Kaise Banaye | आधार कार्ड से UPI कैसे बनाये?, Aadhar Card Se UPI registration Kaise kare | आधार कार्ड से UPI registration कैसे करें? Set UPI pin without ATM Card, Forget UPI , Change UPI pin without ATM, Money Transfer without ATM
aadhar card se UPI pin kaise banaye,आधार कार्ड से UPI Pin कैसे बनाएं
Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaye,आधार कार्ड से UPI Pin कैसे बनाये?:- दोस्तों आपको पता ही होगा कि अब तक UPI Pin बनाने के लिए डेबिट कार्ड/Debit Card की जरूरत पड़ती थी, और कई बार ऐसा भी होता था कि आपके बैंक अकाउंट से मोबाइल लिंक तो होता था लेकिन आपके पास डेबिट कार्ड होता था। जिसके कारण आप UPI Pin घर बैठे नहीं बना पाते थे ।
दोस्तों अगर अब आपके पास डेबिट कार्ड/Debit Card नहीं है और आप बिना डेबिट कार्ड के UPI Pin बना कर आनलाइन सुविधाएं चाहते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है, अब आप बिना डेबिट कार्ड/Debit Card के UPI Pin बना सकते हैं। और कैसे बना सकते हैं आपको इस आर्टिकल में नीचे बताया गया है, तो आप इस आर्टिकल को पुरा पढ़ कर बिना ATM Card केUPI Pin बना सकते हैं,अगर ये आर्टिकल अच्छा लगे तो आप अपने सभी दोस्तों के पास आर्टिकल को शेयर कीजिएगा जिनके पास डेबिट कार्ड /Debit Card नहीं है और वह चाहते हैं UPI Pin बना कर आनलाइन बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
दोस्तों अब हमारे एनपीसीआई/ NPCI (National Payment Corporation of India) के द्वारा एक नया फीचर पेश किया गया है | वह सुविधा यह है कि अब UPI Pin आप अपने आधार कार्ड OTP के माध्यम से बना सकते हैं|
दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप आधार कार्ड की मदद से UPI PIN कैसे बनाएं, और यह भी जानेंगे कि अभी किस-किस बैंक में इसकी सुविधा चल रही है| और आपको यह भी बताते चले कि कुछ समय बाद यह सुविधा सभी बैंक मे उपलब्ध होगा।
Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaye (आधार कार्ड से UPI Pin कैसे बनाये?)
आधार कार्ड से UPI Pin बनाने के लिए सबसे पहले आपको playstore से है किसी भी Upi Payment Supported App को डाउनलोड करना होगा | लेकिन अभी कुछ ही Apps मे यह सुविधा है जैसे कि
BHIM App , Phone pe etc.
- आपको अपने Mobile number से Phone pe, BHIM में Login कर लेना होगा |
- अब आपको अपना bank को Add करना होगा, ध्यान दे कि जो मोबाइल नंबर से App में Login किये है वो नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो।
3.उसके बाद आपके सामने दो option आएगा UPI Pin बनाने के लिए (a) ATM CARD SE
( b) Aadhaar Card se
आपको आधार कार्ड वाले पर क्लिक करना है।
**[ध्यान दे कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है जो भी आपके बैंक अकाउंट में दिया गया हो यानि (बैंक+आधार+App) तिनो में एक ही नंबर होना चाहिए तब UPI Pin बनेगा ]
- अब आपको अपने आधार कार्ड/Aadhar Card के अंतिम चार अंक डालने होंगे|
- उसके बाद अब आपके मोबाइल पर बैंक मे लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा|
ओटीपी/OTP डालने के बाद अब आपको UPI का पिन सेट करने के लिए कहा जाएगा|
आप अपने हिसाब से अपना UPI PIN बना सकते हैं|
इस प्रकार से आप बिना डेबिट कार्ड/Debit Card के सिर्फ आधार नंबर से UPI Pin बना सकते हैं दोस्तों आपको बता दें कि यह सुविधा फिलहाल सिर्फ दो बैंकों के लिए जारी की गई है। अगर आपका खाता उन दोनों बैंकों में नहीं है तो आप इस सुविधा का लाभ अभी नहीं उठा सकते क्योंकि अभी इस सुविधा का लाभ फिलहाल केवल दो बैंकों, पहले कॉसमॉस बैंक और दूसरे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ही लिया गया है आपको यह भी बता दे कि यह सुविधा जल्द ही सभी बैंकों में लाई जाएगी तो उस बक्त आप इसी प्रोसेस से आप आधार नंबर से UPI PIN बना सकते हैं
हमें यह आसा है कि यह आर्टिकल आपको अच्छी लगी होगी अगर आपको Aadhar card se UPI Pin kaise banaye से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप हमें Comment मैं कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके सभी सवालों का जवाब देंगे…
दोस्तों साथ ही साथ इस आर्टिकल से मिलने वाली सारी जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ Social Media Sites जैसे- Facebook, twitter पर ज़रुर शेयर करें | ताकि उन सभी लोगों को भी यह जानकारी पहुच सके जिन्हें Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaye बनाना हो
Pingback: Smart Ration Card Download | अपना स्मार्ट राशन कार्ड डाउनलोड करें - Onlinebihari