bhuminaksa

जमीन का नक्शा डाउनलोड करें,Khet ka naksa download kaise kare

जमीन का नक्शा डाउनलोड करें,Khet ka naksa download kaise kare

अपनी जमीन का नक्शा कैसे डाउनलोड करें apni jameen ka naksha kaise download kare : किसी भी जमीन का नक्शा बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। सरकारी रिकॉर्ड में आपकी जमीन कहाँ से कहाँ तक है ये नक्शा के द्वारा ही पता लगता है। आज राजस्व से सम्बंधित बहुत से सरकारी कार्यों में जमीन का नक्शा माँगा जाता है। लेकिन नक्शा के लिए अब आपको किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की जरुरत नहीं है।

click here 

अपनी जमीन का नक्शा कैसे डाउनलोड करें apni jameen ka naksha kaise download kare : किसी भी जमीन का नक्शा बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। सरकारी रिकॉर्ड में आपकी जमीन कहाँ से कहाँ तक है ये नक्शा के द्वारा ही पता लगता है। आज राजस्व से सम्बंधित बहुत से सरकारी कार्यों में जमीन का नक्शा माँगा जाता है। लेकिन नक्शा के लिए अब आपको किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की जरुरत नहीं है।

राजस्व विभाग ने जमीन से सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन अपनी जमीन का नक्शा चेक और डाउनलोड कर सकता है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं मालूम है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीके से बता रहे है कि अपनी जमीन का नक्शा कैसे डाउनलोड करें ? तो चलिए शुरू करते है।

घर बैठे ऑनलाइन जमीन का नक्शा कैसे देखें 2022

  1. सबसे पहले जमीन का नक्शा देखने की वेबसाइट को खोलें।
  2. अपना जिला, तहसील, हल्का एवं गाँव नाम सेलेक्ट करें।
  3. स्क्रीन में दिए गए मैप में अपने जमीन का खसरा नंबर चुनें।
  4. बाएं तरफ मैप रिपोर्ट खुल जाने के बाद Nakal विकल्प को चुनें।
  5. अपने जमीन का नक्शा देखें।
  6. जमीन का भू नक्शा डाउनलोड या प्रिंट करें।
पोस्ट का नामJameen ka naksha kaise download kare
विभागराजस्व विभाग
उद्देश्यऑनलाइन अपनी जमीन का नक्शा डाउनलोड करें
लाभसमय और पैसे की बचत
जमीन का नक्शा डाउनलोड AppPlay Strore 
आधिकारिक वेब पोर्टलक्लिक करें
Scroll to Top
Scroll to Top